गया जिले के बेलागंज थाना पुलिस ने शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की। बुधवार सुबह एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद की और उसकी बाइक जब्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक युवक देसी शराब की खेप लेकर तेल बिगहा गांव के रास्ते से गुजरने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। देसी शराब बरामद पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। जांच में उसकी बाइक से 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई। गांवों में बेचने के लिए ले जा रहा था गिरफ्तार युवक की पहचान श्रीपुर गांव निवासी मंटू चौधरी के रूप में हुई है। वह इस शराब को आसपास के गांवों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही उसकी बाइक जब्त कर ली और उसे थाने ले आई। पूछताछ में तस्कर ने शराब लाने-ले जाने की बात स्वीकार की है। मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मंटू चौधरी पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील उन्होंने कहा कि बेलागंज क्षेत्र में शराब तस्करी और अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/fIOAdE2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply