किशनगंज सदर प्रखंड के बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में प्रसव के बाद अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एएनएम प्रसूता के परिजनों से पैसे मांगती दिख रही है। वायरल वीडियो में बेलवा पीएचसी की एएनएम मनोरमा कुमारी को प्रसूता महिलाओं के परिजनों से पैसे मांगते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ‘नार कटाई’ (नाल काटने) और सिलाई के नाम पर जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। पैसे न देने पर परिजनों को परेशान किया जाता है। बेटा हुई है तो निकालो न नोटवा वीडियो में एएनएम मनोरमा कुमारी यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, ‘बेटा हुआ तो खुशी नहीं है, तो निकालो न नोटवा।’ जब मरीज के परिजनों ने पैसे दिए, तो एएनएम ने और पैसों की मांग की और मिठाई खिलाने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा, ‘तुम लोगों को तो पता ही है सिलाई करने का रुपया लगता ही है।’ DM ने जांच करवाने का दिया आश्वासन इस मामले पर किशनगंज के जिलाधिकारी (डीएम) विशाल राज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। वीडियो की जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/r95OFSA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply