DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेतिया से दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड की स्पेशल ट्रेनें:पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की घोषणा की, नरकटियागंज स्टेशन के यात्रियों को भी फायदा

दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के बाद बिहार से दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों का लाभ पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया और नरकटियागंज स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 05283 मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 6:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन बेतिया, चनपटिया और नरकटियागंज स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसी तरह, 05219 मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। सीतामढ़ी और दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेनें सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए 04009 और 04015 स्पेशल ट्रेनें, दरभंगा–नई दिल्ली (04449) और हसनपुर रोड–नई दिल्ली (04097) ट्रेनें भी दिसंबर तक चलाई जा रही हैं। ये गाड़ियां यात्रियों को दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों तक पहुंचने के लिए ऑप्शनल रास्ता प्रदान करेंगी। दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा जयनगर–आनंद विहार (04049), सहरसा–आनंद विहार (05575) और पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार (05579) स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर–योगनगरी ऋषिकेश (04313) ट्रेन का संचालन भी दिसंबर तक जारी रहेगा। इन ट्रेनों के कुछ कोच पश्चिम चंपारण के यात्रियों के लिए आरक्षित स्टॉपेज पर रुकेंगे, जिससे दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। यात्रियों के लिए भी सुविधा प्रदान की गई पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधा प्रदान की गई है। रक्सौल–उधना (05559), रक्सौल–वटवा अहमदाबाद (05561), जयनगर–उधना (09068), समस्तीपुर–उधना (09070) और रक्सौल–लोकमान्य तिलक (तिलक स्पेशल) ट्रेनों से बेतिया, चनपटिया और नरकटियागंज के यात्री मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जैसे औद्योगिक शहरों तक पहुंच सकेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा तिथि से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर ट्रेन के समय और ठहराव की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।


https://ift.tt/lXBs82v

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *