बेतिया के योगापट्टी और गोपालपुर थाना क्षेत्रों से 2 नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाते हुए संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र की है। यहां एक गांव की 17 साल की किशोरी 22 नवंबर की सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। किशोरी की दादी ने योगापट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के हसबुद्दीन अंसारी पर शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपनी पोती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में हसबुद्दीन के पिता इद्रीस अंसारी और माता कमरुल नेशा को भी सह-आरोपी बनाया गया है। परिजनों के अनुसार, आरोपी किशोरी पर काफी समय से दबाव बना रहा था। घर से शौच के लिए निकली थी और फिर नहीं लौटी दूसरी घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है। यहां भी एक 13साल की किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी और फिर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद लड़की के पिता ने गोपालपुर थाना में आवेदन दिया। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने गांव के ही युवक अजय कुमार पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। संबंधित थानाध्यक्षों ने बताया कि जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/ureks7o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply