बेगूसराय जिले के गांवों में शराब कारोबार के विरोध में अब ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं। बरौनी प्रखंड के सिमरिया पंचायत-दो के बिंद टोली में ग्रामीण पिछले कई दिनों से बैठक कर शराब कारोबारियों से यह जानलेवा धंधा बंद करने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार देर रात भी एकजुट होकर बैठक की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिला के साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। प्रशासन कुछ नहीं कर रही है मीटिंग में मौजूद केदार नाथ भास्कर और पूर्व उपसरपंच रूदल निषाद ने बताया कि अगर अब भी शराब का कारोबार बंद नहीं किया तो अब चकिया थाने को घेराव किया जाएगा। शराब के कारण समाज बर्बाद हो रहा है। लोग विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुछ कर नहीं रही है। बैठक में विजय कुमार लक्की, दिनेश ज्योति, मंजू देवी, सुनीता देवी एवं वार्ड सदस्य सुधीर कुमार, कन्हैया कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
https://ift.tt/A3dcE8H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply