बेगूसराय के सांस्कृतिक गतिविधियों की हृदयस्थली दिनकर कला भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ’द प्लेयर्स एक्ट’ द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव का भव्य आगाज हो गया। इस महोत्सव में कुल पांच नाटकों द मंकीज पॉ, कैकेयी, मंजनू लाउंसमेंट, हंसुली एवं आषाढ़ का एक दिन का मंचन देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार करेंगे। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का उद्घाटन महापौर पिंकी देवी, उप महापौर अनिता राय, शिक्षाविद और MLC सर्वेश कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, पूर्व MLA राजकुमार सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार, एसके महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.स्वप्ना चौधरी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह अमर, बीआरके राजू एवं वरिष्ठ रंग निर्देशक अवधेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथि बोले- महोत्सव कला, साहित्य, रंगमंच प्रेमियों के लिए शानदार अवसर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए यह कहा कि इस तरह के उत्सव हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने और स्थानीय प्रतिभाओं के साथ साथ देश के बेहतरीन रंगकर्मियों को मंच देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जहां एक-दूसरे से कुछ नया सीखने और अलग-अलग जगहों की भाषा, कला एवं संस्कृतियों को समझने का अवसर मिलेगा। यह कला, साहित्य और रंगमंच प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है। उद्घाटन के बाद पहले दिन द प्लेयर्स एक्ट बेगूसराय की प्रस्तुति द मंकीज पाॅ का मंचन हुआ। यह नाटक अंग्रेजी लेखक डब्लू डब्लू जैकब्स की एक डरावनी लघु कहानी पर आधारित है। जिसका नाट्य रूपांतरण, परिकल्पना और निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक युवा रंग निर्देशक कुंदन कुमार द्वारा किया गया। मंच पर अभी तक कर रहे कलाकारों ने रंग दर्शकों को एक शानदार और अविस्मरणीय नाट्य प्रस्तुति से रूबरू होने का अवसर दिया। कहानी में डरावने माहौल, अपनी इच्छाओं के प्रति सावधान रहने के संदेश, भावनात्मक गहराई और एक अस्पष्ट, विचारोत्तेजक अंत नाटक को प्रभावशाली बनाते हैं। नाटक दर्शकों को शुरू से ही रोमांचित करती है और जीवन के कई पहलुओं पर सोचने को बाध्य करती है। नाटक के अनुकूल मंच सज्जा रमन चंद्र वर्मा, प्रकाश संयोजन चंदन कुमार सोनू, पार्श्व संगीत कुन्दन कुमार के द्वारा किया गया। मंच पर मिस्टर व्हाइट की भूमिका में मनीष राज, मिसेज व्हाइट की भूमिका में सत्यकेती, सार्जेंट मेजर के किरदार में गुंजन कुमार सिन्हा, हावर्ट की भूमिका में अमन कुमार और सैंपसन के किरदार में कुंदन कुमार के अभिनय कौशल को दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा कवि और अभिनेता दीपक कुमार ने किया। अंत में निर्देशक कुंदन कुमार को उपमहापौर अनीता राय, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, डॉ. स्वप्ना चौधरी एवं समाजसेवी बीआरके सिंह राजू द्वारा सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/CltT5Lb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply