बेगूसराय में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन बुलडोजर लगातार दूसरे दिन भी जारी है। आज भी नगर निगम प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस टीम के सहयोग से लोहिया नगर झोपड़ पट्टी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर देसी शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस झोपड़पट्टी में बने घर को उजाड़ रही थी, इसी दौरान एक जगह नाली में छुपाकर सैकड़ों गैलन में निर्मित और अर्ध निर्मित महुआ शराब की खेप रखी हुई थी। पुलिस ने अर्ध निमित्त देसी महुआ शराब को नष्ट कर दिया है, वहीं तैयार शराब जब्त किया गया है। सभी लोग प्रशासन के इस प्रक्रिया की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेगूसराय जिला मुख्यालय में सबसे अधिक स्मैक और देसी शराब का कारोबार इसी झोपड़पट्टी में होता है। झोपड़पट्टी में छोटे-मोटे चोरी ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े अपराधियों ने घर बना रखा है। इन्हें कुछ लोगों का समर्थन प्राप्त होते रहा है, लेकिन जब हालात बिगड़ गई तो इस बार कोई भी इन लोगों के समर्थन में नहीं आया। थाना अध्यक्ष बोले- कारोबारी की पहचान की कोशिश जारी, कार्रवाई होगी इधर, छापेमारी के संबंध में नगर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया की झुग्गी झोपड़ी को हटाया जा रहा है। आज कार्रवाई के दौरान पीछे गए तो एनएच और रेलवे लाइन के बीच में एक नाला बह रहा था। जिसमें बड़े पैमाने पर निर्मित और अर्ध निर्मित देशी महुआ शराब रखा था। दो से ढाई हजार लीटर जाबा महुआ को नष्ट किया गया है। बड़े पैमाने पर देसी शराब भी बरामद किया गया है। दोषी की पहचान की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी। यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण है, बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधि की सूचना बार-बार मिलती रही है। बराबर छापेमारी में बरामदगी भी हुई है। इसका बनावट ऐसा होता है कि जब भी मौका मिलता है अवैध काम शुरू कर देते हैं। अभी और जगह सर्च कर रहे हैं। डीएम बोले- अतिक्रमण खाली होने से जाम खत्म होगी डीएम का कहना है कि प्रशासन लगातार बुलडोजर चला रही है। रेलवे लाइन के दोनों ओर एवं एनएच के दोनों ओर अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली करने से जाम की समस्या का समाधान होगा। निर्माण कार्य में बाधा नहीं होगी। शहर की सौंदर्यता बढ़ेगी और यहां पार्क बनाया जाएगा, जिससे कहीं बाहर से भी आने वाले लोग आकर्षित हो सकें।
https://ift.tt/aK7kSpy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply