बेगूसराय में शुक्रवार देर रात किराना गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें और धुआं देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 50 लाख का सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घटना बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 की है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों के रात 2 बजे के करीब थोक व्यवसायी जितेंद्र साह के गोदाम में आग लगी थी। जिसके बाद गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गोदाम के अंदर रखा एक भी सामान बच नहीं सका। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। चौकीदार से सूचना मिली भाजपा नेता सिधेश आर्य ने बताया कि रात में 8:00 बजे दुकान बंद करके मेरा छोटा भाई जितेंद्र घर चला जाता है। रात करीब 2:00 बजे नेपाली चौकीदार से सूचना मिली। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। काफी नुकसान हुआ है।
https://ift.tt/uIYnm4F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply