समस्तीपुर जिले में बूढी गंडक और करेह नदी में एक सप्ताह पहले आई बाढ़ के कारण 123 घाट को खतरनाक घोषित किया गया है। सहायक जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनुष्का ने ऐसे घाटों की सूची जारी करते हुए लोगों को नहीं जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक दोनों नदी के जिन-जिन घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, वहां नहीं जाएं। इसके साथ ही लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी गई है। घाटों पर आतिशबाजी नहीं करें। गहरे पानी में नहीं जाएं। गंदगी और अफवाह नहीं फैलाएं। इन घाटों को बताया गया खतरनाक गंगा नदी के मोहनपुर स्थित सरारी घाट के अलावा रसलपुर, सीढी घाट और पचासा घाट को खतरनाक बताया गया है। लोगों को इन घाटों पर पूजा नहीं करने की सलाह दी गई है।
बूढी गंडक नदी के इन घाटों पर पूजा की मनाही खाटू श्याम मंदिर घाट, जितवारपुर यादव डीह, गंगा स्नान घाट रहमतपुर, सहनी ढाला चकनूर, धर्मपुर कब्रिस्तान के सामने, पासवान घाट रहमतपुर, पार्षद ढाला, यादव घाट रहमतपुर, रामजानकी मंदिर ढाला रहमतपुर, बजरंगबी घाट रहमतपुर, श्रवण ढाला चकनूर, धोबीघाट चकनूर, धर्मपुर मदरसा के सामने, चीनी मील गंडल कॉलोनी के सामने, चीनी मील गंडक कैंपस के सामने, प्रसाद घाट, लक्ष्मी टॉकीज के सामने, मगरदहीघाट, शिवसवन्नी घाट, रामजानकी घाट, बहादुरपुर पेट्रोल पंप घाट पर पूजा करने की मनाही है। इसके अलावा पेठियागाछी घाट, बहादुरपुर हनुमान मंदिर घाट, बहादुपुर पासवान टोला घाट, बहादुरपुर दुर्गा मंदिर घाट, गोला बाजार के सामने पिपलेश्वर घाट, धर्मपुरघाट, मगरदहीघाट नीमगली, सिढ़ी घाट, चकनूर बूढी गंडक नदी घाट, सहनी ढाला, सिलौत घाट, पोखरैड़ा, भूसारी, डएिया रामकृष्णपुर, सूरतपुर, छतौना, रसलपुर, मोरदीवा, हसनपुर जितवारपुर मोक्ष धाम के आगे, दरियापुर, गोनहरनवादा घाट, हकिमाबादघाट, जितवारपुर कोठी, पूनास, बाजितपुर, रानीटोल, मोरदीवा और रसलपुर घाट खतनाक स्थिति में है। रोसड़ा के खतरनाक घाट गोलाघाट, तपस्वी बाबा घाट, कल्लिक घाट, पंजियार टोली घाट, पीपड़ताती घाट, बालू घाट, पत्थर घाट ढाव घाट और पुल घाट, चौरघटिया, रामटोल, पछियारी टोला, सहियार घाट, शिशवनी घाट, राय जी घाट, रेलवे पुल मोइन पोखर घाट पर जाने से रोका गया है। खानपुर के खतरनाक घाट सिवैसिंगपुर घाट, बेलसंडी घाट,तृमोहारी घाट,भरपुर घाट ,कचहरी घाट, बुर्जुद्वार घाट, अमरसिंह घाट, माधोपुर घाट। विभूतिपुर के खतरनाक घाट चौरसियाघाट, बोरिया, डेयोढी घाट, गारा घाट, बूढी गंडक सोनवारचक, मोहनपुर घाट शामिल हैं।
https://ift.tt/MBw4fPm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply