भास्कर न्यूज| शिवहर डीएम के आदेश पर सोमवार को शिवहर बीडीओ राहिल रा. मध्य विद्यालय ताजपुर पहुंचे। मो. राहिल इस दौरान ताजपुर मध्य विद्यालय के विभिन्न वर्गों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मो. राहिल ने 8वें वर्ग के छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। कई छात्रों से उन्होंने कई सवाल भी पूछे। छात्रों के संतोषप्रद जवाब से संतुष्ट दिखे। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सहित विद्यालय के साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ विकास मित्र सुनील कुमार राम, प्रधानाध्यापक नथुनी कुमार निषाद मौजूद रहे। बीडीओ ने वर्ग एक से वर्ग आठ कक्ष का बारी-बारी से निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन से संबंधित किचन, आईसीटी लैब, शौचालय, पुस्तकालय, चावल भण्डार एवं भण्डार पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पंजी आदि की जांच की। वर्ग में शिक्षक शिवचंद्र चौधरी, अविनाश कुमार, आदित्य कुमार, जियालाल दास, गीता देवी, कौशर खानम बच्चों को पढ़ाते हुए देखे गये।
https://ift.tt/ld5Apmh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply