सिटी रिपोर्टर| सहदेई बुजुर्ग सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में विकास योजनाओं को रफ्तार देने एवं जनहित के योजनाओं के सही संचालन को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने किया।बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत कर्मियों से पिछली बैठक में दिए गए टास्क की समीक्षा की गई।बैठक में सभी पंचायत कर्मियों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण व सरकारी भवन निर्माण के लिए भूमि से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जहां सरकारी भूमि में भवन बनाने हैं उसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देकर एनओसी प्राप्त कर लें।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना,आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई।प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति को लेकर चर्चा की गई।बीपीआरओ विकास कुमार ने सभी पंचायत सचिवों से पंचायत में बरेडा द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट के संबंध में जानकारी लिया।वही आवास योजना में द्वितीय तृतीय किस्त की राशि स्टेट से निर्गत होने के बाद भुगतान की बात कही गई।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केशरी,बीपीआरओ विकास कुमार,समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता विभाग, मनरेगा,जीविका, विधुत,ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ पंचायतों के पंचायत सचिव शंभुनाथ मंडल आदि सहित पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/FAJSgsa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply