सिटी रिपोर्टर | बेगूसराय प्रसिद्ध बीड़ी मजदूर नेता डॉक्टर एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रम कल्याण आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के श्रम कल्याण आयुक्त वरुण कुमार झा से मुलाकात कर बीड़ी मजदूरों की लंबित आवास निर्माण राशि के भुगतान की मांग की। शिष्टमंडल ने कर्पूरी ठाकुर सनम, दीघा आशियाना रोड स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मजदूरों को दूसरी किस्त के रूप में 20-20 हजार रुपये शीघ्र दिया कराया जाए। डॉक्टर एहतेशामुल हक ने बताया कि बेगूसराय समेत बिहार के हजारों बीड़ी मजदूरों के लिए करीब 2 करोड़ रुपये 15 वर्ष पहले ही भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से आ जाने चाहिए थे, लेकिन राशि लंबित रहने से मजदूरों को गंभीर आर्थिक नुकसान हो रहा है। आवास निर्माण अधर में होने से मजदूर परिवार कठिन परिस्थितियों में जीने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने मंत्रालय से तत्परता दिखाते हुए बकाया राशि भुगतान की अपील की, ताकि मजदूरों को राहत मिल जाए। शिष्टमंडल में अनिरुद्ध पासवान, शाहबाज अंसारी, अमन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/G9z2XQF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply