सिटी रिपोर्टर | गोपालगंज किसान भवन में बीज वितरण इस समय किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है। कृषि विभाग का सर्वर बार-बार डाउन रहने से बीज लेने आए किसानों को लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह सात बजे से किसानों की भीड़ लग जाती है, लेकिन दोपहर तक भी कई लोगों की बारी नहीं आ पाती। सर्वर की गड़बड़ी के कारण सबसे बड़ी दिक्कत ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलने वाले ओटीपी के कंफर्मेशन में हो रही देरी है। किसान जब ओटीपी लेकर काउंटर पर पहुंचते हैं तो सिस्टम में ओटीपी अपडेट होने में दो से तीन घंटे लग जा रहे हैं, जिसके चलते वितरण प्रक्रिया लगभग ठप हो रही है। किसानों का कहना है कि हरा मटर, चना, मूंग, मसूर और गेहूं के बीज की मांग चरम पर है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण समय पर बीज नहीं मिल पा रहा है। इससे दलहन और तेलहन की बुवाई प्रभावित हो रही है, जबकि बुवाई का समय निकलता जा रहा है। प्रतिदिन पांच से सात सौ किसान बीज लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन सिस्टम की धीमी गति के कारण कई किसान निराश होकर खाली हाथ लौट जा रहे हैं। ओटीपी वेरिफिकेशन में लग रहा समय इस बीच बैकुंठपुर किसान भवन के नोडल अधिकारी मनोहर राम ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ दिनों तक परेशानी बनी हुई थी। सर्वर डाउन होने से ओटीपी वेरिफिकेशन में समय लग रहा था, जिससे वितरण गति बाधित हुई। उन्होंने कहा कि विभाग ने समस्या दूर कर दी है और अब स्थिति सामान्य हो रही है। बीज वितरण सुचारू करने के लिए स्टाफ भी बढ़ाया गया है ताकि किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/sESp3Iq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply