AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी आभार यात्रा के तहत अररिया के जोकीहाट रानी चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सीमांचल में पार्टी की बड़ी जीत के लिए सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ AIMIM के पांचों नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। ओवैसी ने कहा कि लोगों ने जो प्यार दिया है, उसके लिए वे कभी सीमांचल को नहीं छोड़ेंगे और न ही भूलेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके पांचों विधायकों के माध्यम से बिहार विधानसभा में ‘सीमांचल जिंदाबाद’ का नारा गूंजेगा। ओवैसी ने यह भी कहा कि लोगों ने एकजुटता दिखाकर साबित कर दिया है कि उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा AIMIM प्रमुख ने बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक ने भी सभा को संबोधित किया इस मौके पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जोकीहाट क्षेत्र को पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन का इलाका बताते हुए उन्हें नमन किया। इमान ने तस्लीमुद्दीन के बेटे की आलोचना करते हुए कहा कि वे लालू यादव के जूते की तरफ आंख रखकर बात करते हैं, जबकि तस्लीमुद्दीन लालू यादव से आंख में आंख डालकर बात करते थे। अख्तरुल इमान ने लोगों को ऐसे नेताओं को सड़क पर लाने के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि जोकीहाट से AIMIM विधायक मुर्शीद आलम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। इस आभार जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
https://ift.tt/9mjQAi0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply