बिहार में शनिवार को 10 से ज्यादा शहरों में घना कोहरा छाया रहा। आरा–मोहनिया फोरलेन पर 4 गाड़ियां टकराईं, जबकि पटना के मोकामा फोरलेन पर दो ट्रक और एक हाइवा की टक्कर हो गई। इसमें ड्राइवर व खलासी घायल हुए। बेगूसराय और बक्सर में विजिबिलिटी जीरो रही। हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से ठंड बढ़ गई है। आज पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी का अनुमान है। शनिवार को 5 शहरों में पारा 3°C से नीचे और 12 जगहों पर 5°C से कम दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में पारा माइनस 6.2 तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे पारा 2-3°C और गिर सकता है। इन इलाकों में कई नदी-नाले और झरने जम चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है। शनिवार को कुपवाड़ा में पारा माइनस 2.4°C दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ और इंदौर व पचमढ़ी में पारा 5.2°C रहा। वहीं एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से राजस्थान में उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ीं, जिससे कुछ शहरों में तापमान बढ़ा और ठंड से राहत मिली। देशभर में मौसम की 2 तस्वीरें…
https://ift.tt/ligZNHR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply