DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरेगी:कांग्रेस नेता राजेश राम ने कहा- कमिटी होगी गठित, हर जिलों से मांगेंगे रिपोर्ट

बिहार में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार में बुलडोजर सरकार आई है और यह बुलडोजर गरीबों पर चल रहा है। कोई अमीरों के घर नहीं टूटने वाले हैं। ठंड के मौसम में जहां सभी लोग बचने के उपाय कर रहे हैं, वहीं बुलडोजर वाली सरकार गरीबों को उजाड़ रही है। मानवता भी एक बड़ी चीज है। हर कानून एक तरफ और मानवता एक तरफ। अतिक्रमण के मामले पर कांग्रेस पार्टी भी गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए हमलोगों की सड़क पर उतरने की तैयारी है। इसके लिए हम एक कमेटी गठित करने जा रहे हैं जो हर जगह की रिपोर्ट देगी उसके बाद फिर हम अपना एक्शन लेंगे। सदाकत आश्रम में मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन दरअसल, आज सदाकत आश्रम में सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि हमारे देश की हमारे देश की सशक्त महिला, देश की बहू, हमारी आईकॉन सोनिया गांधी का जन्मदिन है। मैं उनके दीर्घायु होने, स्वस्थ होने और ऐसे ही कांग्रेस पार्टी में मार्गदर्शन बनाए रखने की कामना करता हूं। UPA अध्यक्ष होने के समय में उन्होंने महिलाओं के 33% भागीदारी के लिए बिल लाया था। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए आए बिल में अहम भूमिका निभाई थी। जिला ऑब्जर्वर को साथ होगी समीक्षा बैठक 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली के लिए उन्होंने कहा कि हमने 40 ऑब्जर्वर को नियुक्त किया था। उन्होंने अपने जिले के रिपोर्ट लाकर हमें सौंपा है। उनका यह रिपोर्ट काफी उत्साहजनक है। बिहार से दिल्ली के रैली में बड़े पैमाने पर भागीदारी होने जा रही है। आज फिर हम लोग सभी जिला ऑब्जर्वर को साथ समीक्षा करने वाले हैं। वोट चोर, गद्दी छोड़ लड़ाई बिहार से शुरू हुई थी। मैं पूरे काफिला के साथ बाय रोड दिल्ली जा रहा हूं। गया, औरंगाबाद, पूर्णिया, छपरा, नवादा सहित कई जिलों से लोग रोड से जा रहे हैं क्योंकि इंडिगो क्राइसिस के कारण हवाई यात्रा बाधित हुई है और उसका असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन के लिए भी हम लोगों ने अप्रोच किया है लेकिन अभी रेल डिपार्टमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। एक गाड़ी में 6 से 7 लोग बैठेंगे। मांझी सरकार में रहकर के सरकार पर सवाल कर रहे शराबबंदी पर जीतन राम मांझी ने कहा था कि अफसर गरीबों को पकड़ रहे हैं और तस्कर चुनाव जीत जा रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए राजेश राम ने कहा कि यह सरकार में रहकर के सरकार पर सवाल कर रहे हैं, तो यह ‘हिम्मते मर्दा मददे खुदा’ वाला बात हो गया है। अगर अफसर ऐसा कर रहे हैं तो उस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर करना चाहिए। बिहार में सत्ता आपकी, फुल बहुमत आपकी, केंद्र में भी आप, सरकारी नुमाइंदा भी आपके तो फिर आखिर आपको रोक कौन रहा है। जीतन राम मांझी जो इस तरह के प्रवचन पिला रहे हैं, तो उसपर कार्रवाई करनी चाहिए।


https://ift.tt/fesru27

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *