बिहार में मौसम सामान्य है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिन में हल्की गर्माहट और सुबह-शाम हल्की ठंड का दौर अभी जारी रहेगा। पटना में बुधवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा। दिन में हल्की गर्मी और शाम होते ही ठंडक का एहसास होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि पटना में अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 25–27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से सुबह के समय हल्की ठंड बढ़ी है। नमी के कारण कई जिलों में कोहरा बने रहने की स्थिति बनी हुई है। अगले पांच दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा। 1-2 स्थानों पर ही हल्की ठंड अधिक महसूस होगी, लेकिन व्यापक शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनेगी। दिसंबर के पहले हफ्ते में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल मौसम पूरी तरह शांत है। पिछले 24 घंटे में पटना, बेतिया, बगहा, समस्तीपुर गोपालगंज, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय, जहानाबाद समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। हालांकि दिन होते ही तापमान सामान्य हो गया। मौसम से जुड़ी कुछ तस्वीरें देखिए… कुछ जिलों में कोहरे से विजिबिलिटी कम होने की संभावना राज्य के कई जिलों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अधिक तापमान किशनगंज में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, औरंगाबाद और नालंदा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहा, जो इस समय सामान्य श्रेणी में माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में फिलहाल किसी बड़े सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना नहीं है।
https://ift.tt/4g3PNOf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply