बिहार पुलिस चालक सिपाही पद पर भर्ती के लिए बुधवार को लिखित परीक्षा होने वाली है। राज्य भर में कुल 1 लाख 64 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर 19 हजार 614 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी। सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो गई है। 15 जिलों में 315 परीक्षा केंद्र, पटना में 32 एग्जाम सेंटर पटना समेत बिहार के 15 जिलों में कुल 315 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में इस परीक्षा के लिए कुल 32 केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 17 जोन में बांटा गया है। परीक्षा संचालन के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी, 17 जोनल दंडाधिकारी, 8 उड़नदस्ता दंडाधिकारी और 10 सुरक्षित दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। परीक्षा से पहले अरेस्ट हुआ था परीक्षा माफिया आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार से शुरू हो रही चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ी धांधली को रोक दिया। सोमवार की रात को पटना के गोला रोड में छापेमारी कर एजेंसी ने बड़े परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात को गिरफ्तार किया। संजय शेखपुरा के शेखुपुर बाजार का रहने वाला है। वह 10 दिसंबर को चालक सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा और 14 दिसंबर को दरोगा बहाली की परीक्षा में धांधली की साजिश रच रहा था। अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा दे रहा था। बदले में वह अभ्यर्थियों से पैसे ले रहा था। संजय के मोबाइल से 72 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बरामद हुआ है। इनमें चालक सिपाही, दरोगा और रेलवे परीक्षाओं के अभ्यर्थी शामिल हैं।
https://ift.tt/VMR49zs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply