DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:बीजेपी सांसद बोले- बिहार छोड़ दें क्रिमिनल्स, 8वीं की छात्रा से टीचर ने किया रेप, यूट्यूबर बने तेजप्रताप

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के पटना समेत 3 जिलों के 4 ठिकानों पर SUV की टीम छापेमारी की।चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. उत्पाद अधीक्षक के घर छापा,इनकम से 1.5 करोड़ ज्यादा कमाई औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के पटना समेत 3 जिलों के 4 ठिकानों पर SUV की टीम छापेमारी की। SVU की टीम औरंगाबाद के दो ठिकानों के साथ साथ पटना स्थित आवास और जहानाबाद के आवास पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची थी। औरंगाबाद में दोनों ठिकानों पर नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई थी। पूरी खबर पढ़ें 2. वीडियो कॉल पर थी गर्लफ्रेंड, लड़के ने खुद को किया शूट पटना में शादी से इनकार करने पर एक लड़के ने खुद को शूट कर लिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के चक्रमासी गांव का है। मृतक की पहचान हरेंद्र (17) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,हरेंद्र एक लड़की से अक्सर फोन पर बात करता था। पूरी खबर पढ़ें 3. ‘क्रिमिनल्स अपराध छोड़ दें या फिर बिहार’ मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा होने के बाद से ही नई सरकार चर्चा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा गृह विभाग को लेकर हो रही है। दरअसल, 20 साल में नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है। अब ये सम्राट चौधरी के पास है। गृह विभाग बीजेपी को मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को कहा कि यह किसी तरह का विवाद या असहमति का विषय नहीं है। पूरी खबर पढ़ें 4. 100 की स्पीड में डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो,3 की मौत दरभंगा में रविवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर है। चारों को पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में जीजा-साला है और उनका ड्राइवर है। पूरी खबर पढ़ें 5. घर में घुसकर पेचकस-चाकू से मां-बेटी पर हमला,महिला की मौत नवादा में शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है। उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है। घायल बेटी का नाम प्रांजलि पासवान है। पूरी खबर पढ़ें 6. ट्यूशन टीचर ने आठवीं की छात्रा से किया रेप सुपौल में शिक्षक ने शादी का झांसा देकर छात्रा से संबंध बनाए, फिर प्रेग्नेट हुई तो छोड़ दिया। घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने 17 साल की नाबालिग से एक साल तक संबंध बनाए। शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। 8वीं की छात्रा जब गर्भवती हुई, तो उसने ये बात आरोपी शिक्षक को बताई। पूरी खबर पढ़ें 7. बिहार में महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में मिला यूरेनियम बिहार की 40 स्तनपान कराने वाली महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम (U238) का खतरनाक स्तर पाया गया है। ये खुलासा नेचर जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद यूरेनियम का स्तर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्या पैदा कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 8. मोतिहारी में 4 कॉन्स्टेबल ने रेड में जब्त कैश चुराए पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी में 15 लाख रुपए जब्त किए, लेकिन टीम में शामिल 4 सिपाहियों ने उसमें से 3 लाख उड़ा लिए। जब कैश कम मिले तो डीएसपी ने पूछताछ शुरू की। पहले तो सिपाहियों ने पैसों की जानकारी से इनकार किया, लेकिन सख्ती के बाद सच सामने आया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी खबर पढ़ें 9. समस्तीपुर में बहन की शादी से 4 दिन पहले भाई की मौत समस्तीपुर में शनिवार देर रात सड़क हादसे में 15 साल के लड़के की मौत हो गई। जबकि 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। 26 नवंबर को बहन की शादी होनी थी। दोस्तों के साथ दूध लाने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। विरोध में सड़क जाम कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 10. मोतिहारी में रामायण मंदिर में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग तैयार पूर्वी चंपारण के कैथवाकी स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर में विश्व का सबसे बड़ा शिव मंदिर तेजी से रूप ले रहा है। आचार्य किशोर कुणाल के निधन के बाद भी निर्माण कार्य निर्धारित रफ्तार से जारी है। इसी क्रम में मंदिर परिसर के लिए तैयार 33 फीट ऊंचा और 210 मीट्रिक टन वजनी विशाल शिवलिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। पूरी खबर पढ़ें 11. कटिहार में अफेयर के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी पति सुकूमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आबादपुर पुलिस ने बुधवार देर रात हुई इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी ग्राम निवासी सुकूमार शर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान सुकूमार शर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें 12. किशनगंज में नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, रखी शर्त AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार को बाहर से समर्थन देने का खुला प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इसके लिए एक स्पष्ट शर्त रखी है कि सीमांचल क्षेत्र को उसका हक और न्याय मिलना चाहिए। ओवैसी ने यह घोषणा रविवार को किशनगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए की। पूरी खबर पढ़ें 13. 1 करोड़ का भैंसा, सीमन से 21 लाख कमाई ‘यह प्रधान बाबू है। 38 महीने का हो गया। मेरे लिए बहुत लकी है। इसके जन्म के साल मुखिया बना था। लोगों ने 50 लाख रुपए तक कीमत लगाई, लेकिन मैं नहीं बेचूंगा। यह 1 करोड़ से कम का नहीं। मेरे लिए बेटे जैसा है।’ बीरबल सिंह बड़े गर्व से अपने भैंसे प्रधान बाबू के बारे में बताते हैं। कहते हैं-इसके जन्म के साल मेरे पिता ब्रह्मदेव सिंह मुखिया बने थे। इसलिए इसका नाम प्रधान बाबू रखा है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. विधायकी गई तो फिर से ब्लॉगर बने तेजप्रताप यादव बिहार विधान सभा चुनाव में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है। तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ करीब 3 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. सुबह-रात में ठंड और दिन भर गर्मी परेशान करेंगी बिहार के सभी जिलों में सुबह और रात में हल्की ठंड और दिन भर गर्मी परेशान करेंगी। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान भी 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।.


https://ift.tt/SdDyejT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *