DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:बारिश में मनोज तिवारी का रोड शो, नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप, निर्दलीय प्रत्याशी को लड्डू से तौला

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर मोकामा से है। मोकामा में 28 घंटे बाद दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार थोड़ा देर में होगा। अंतिम यात्रा के दौरान आगे-पीछे हथियारों से लैस पुलिस चल रही है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. मोकामा में 28 घंटे बाद दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार मोकामा में 28 घंटे बाद दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार थोड़ा देर में होगा। अंतिम यात्रा के दौरान आगे-पीछे हथियारों से लैस पुलिस चल रही है। उनके समर्थन दुलारचंद अमर रहे के नारे लग रहे हैं। इससे पहले 2 घंटे चले पोस्टमॉर्टम के बाद RJD नेता दुलारचंद यादव (76) की बॉडी एम्बुलेंस से घर लाई गई है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव बाढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पूरी खबर पढ़ें 2. चुनावी सभा में योगी बोले- कीचड़ में कमल खिलेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैशाली में सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘इतनी बारिश के बीच भी आपलोग यहां आए, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मुझे लोगों ने कहा था कि वैशाली में कार्यक्रम नहीं हो पाएगा, क्योंकि वहां पानी भरा हुआ है। आप कीचड़ में खड़े हैं, और मैं जानता हूं आपकी मेहनत कीचड़ में कमल खिलाने का काम करेगी।’ पूरी खबर पढ़ें 3.आरा में डबल मर्डर, कारोबारी पिता-बेटे की गोली मारकर हत्या आरा में बदमाशों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव नट स्थान के पास शुक्रवार की सुबह मिठाई दुकानदार और उनके बेटे का शव बरामद किया गया। दोनों को सिर और शरीर में गोली मारी गई है। दोनों की गुरुवार की देर रात गोली मारकर हत्या की गई है। मर्डर के बाद दोनों की लाश सड़क किनारे फेंक कर बदमाश फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें 4. NDA का संकल्प पत्र, KG से PG तक मुफ्त शिक्षा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। एनडीए ने 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही महिलाओं को 2 लाख तक की मदद दी जाएगी। इसके अलावे 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही गरीबों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया है। पूरी खबर पढ़ें 5. गयाजी में पिता के साथ जा रही नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप गयाजी के गुरुआ थाना क्षेत्र में चार युवकों ने पिता के साथ घर लौट रही नाबालिग का अपहरण कर लिया। बेटी को बचाने की कोशिश कर रहे पिता के साथ मारपीट की गई और बंधक बना लिया। इसके बाद लड़की को उठाकर जंगल में ले गए। वहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक देसी कट्‌टा, कारतूस और बाइस बरामद हुआ है। पीड़िता की उम्र 15 साल के करीब है। पूरी खबर पढ़ें 6. तेजप्रताप की पटना से बेतिया में वीडियो कॉल पर सभा बेतिया में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की प्रस्तावित विशाल जनसभा शुक्रवार को रद्द कर दी गई। यह जनसभा बेतिया के नौतन प्रखंड के श्रीराम खेल मैदान में आयोजित की गई थी। जहां तेज प्रताप यादव का हेलिकॉप्टर से आगमन होना था। पूरी खबर पढ़ें 7. ‘मोन्था’ तूफान के चलते बिहार में 20 रैलियां रद्द बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन ‘मोन्था’ का असर 2 दिनों से बिहार में दिख रहा है। शुक्रवार (31 अक्टूबर) को भी बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। पटना, बक्सर, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेतिया, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर में गुरुवार देर रात से ही बारिश जारी है। काले बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण आज शुक्रवार को बक्सर में प्राइवेट स्कूल बंद हैं। छपरा में सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया है। पूरी खबर पढ़ें 8. ‘पर्दे के पीछे से भाजपा ही नीतीश सरकार चला रही’ अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिहार की राजनीति में एक अहम संदेश गूंजा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के खिरौना गांव पहुंचे, जहां पटेल युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। पूरी खबर पढ़ें 9. सीवान में ASI की गला रेतकर हत्या, सिर पर पीछे से किया था वार सीवान के दरौंदा थाने में पदस्थापित ASI अनिरुद्ध कुमार(48) की बुधवार रात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सिरसाव गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों से शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर दरोगा का काले रंग का गमछा और 500 मीटर दूर सड़क किनारे बाइक मिला है। पूरी खबर पढ़ें 10. नड्डा बोले- लालू कहते थे सड़क बनी तो पुलिस आ जाएगी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘लालू यादव के राज में, 1990 से 2005 में जब कोई सड़क की मांग करने जाता था तो लालू यादव कहते थे कि सड़क बना देंगे तो तुम्हारे गांव में पुलिस पहुंच जाएगी और तुम्हें पकड़ लेगी। आज तेजस्वी यादव पलायन की बात करते हैं। उनके समय में पलायन हो रहा था तो लालू यादव बहुत गर्व के साथ कहते थे कि हमारा बिहारी अंगोझा पहनकर जाता है और टाई-सूट पहनकर लौटता है।’ पूरी खबर पढ़ें 11. बारिश में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने किया रोड शो खगड़िया में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में रोड शो किया। भारी बारिश के बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मनोज तिवारी ने सड़क मार्ग पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बबलू मंडल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूरी खबर पढ़ें 12. बेगूसराय में खराब मौसम के चलते तेजस्वी यादव की जनसभा रद्द बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम और बारिश के चलते शुक्रवार को कई जनसभाओं को रद्द करना पड़ा। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर और खगड़िया में में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। सभी को रद्द कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 13. सीवान के पिपराही गांव में 1700 मतदाताओं का वोट बहिष्कार सीवान के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत पिपराही गांव के लगभग 1700 मतदाताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक गांव में मतदान केंद्र स्थापित नहीं किया जाएगा, तब तक कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं जाएगा। “बूथ नहीं तो वोट नहीं” का नारा इन दिनों पूरे गांव में गूंज रहा है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी श्याम भाई को 70 किलो लड्डू से तौला गोपालगंज की बरौली विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनावी माहौल कुछ अलग ही जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बाढ़ भ्रष्टाचार से मुक्ति और क्षेत्रीय विकास के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चुनावी रण में उतरे युवा नेता श्याम भाई को ग्रामीणों ने 70 किलो लड्डू से तौल कर उनके प्रति प्यार व्यक्त किया है। श्याम भाई ने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और इसी कारण जनता का प्यार सम्मान मिलने लगा है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के 29 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट बिहार के 29 जिलों में कल यानी शनिवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों तक ‘मोन्था’ तूफान का असर देखने को मिलेगा। पटना, बक्सर, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेतिया, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और समस्तीपुर में गुरुवार देर रात से ही बारिश जारी है। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/MjFsbDI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *