DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, मजदूर के खाते में 600 करोड़, छात्रा से कोचिंग में रेप

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रही है। भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली है। धमकी देने वाला शख्स ने चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ बिग बॉस का मंच साझा किया तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली है। धमकी देने वाला शख्स ने चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ बिग बॉस का मंच साझा किया तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे। पवन सिंह के मुताबिक, शनिवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले शख्स ने कहा- हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बोल रहे हैं। इसके बाद कहा- तुम्हें सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है। इसके साथ ही मोटी रकम की भी डिमांड की। पूरी खबर पढ़ें 2. बीच बाजार युवक की चाकू मारकर हत्या नवादा में सरेआम एक युवक को पहले लोहे की रॉड से पीटा गया उसके बाद बीच बाजार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रशांत कुमार(26) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि प्रशांत पटना में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। वो अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नवादा गया था। पूरी खबर पढ़ें 3. 15 मिनट का खरबपति मजदूर-खाते में 600 करोड़ बक्सर में एक मजदूर 15 मिनट के लिए खरबपति बन गया। दरअसल, उसके बैंक अकांउट में 600 करोड़ रुपए आ गए। यह जानकारी उन्हें तब मिली, जब वो बैलेंस चेक करने CSP केंद्र पहुंचा था। इस मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को मिली, फिर वो अकाउंट फ्रीज कर दिया। मजदूरी करने वाला जितेंद्र रविवार को CSP केंद्र पर पैसे निकालने पहुंचा था। जहां बैलेंस चेक कराने के दौरान उसे खाते में रुपए की जानकारी मिली। फिर CSP संचालक ने तत्काल इसकी सूचना बैंक को दी और खाते को फ्रीज किया गया। पूरी खबर पढ़ें 4. मां ने नवजात बेटे को 1.60 लाख रुपए में बेचा मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपने नवजात बेटे का सौदा कर दिया। जन्म लेने के चंद घंटों में मां ने बेटे को 1.60 लाख रुपए में बेच दिया। एक आशा कार्यकर्ता की मदद से ये सौदा हुआ। जिसमें एक लाख रुपए महिला और 60 हजार आशा कार्यकर्ता को मिले। गांव वालों की माने तो गरीबी से तंग आकर मां ने बेटे को बेचा। शुक्रवार को कोइरिया निजामत निवासी अमोघ कुमार की पत्नी रानी कुमारी (35) ने एक लड़के को जन्म दिया। प्रसव कराने वाली आशा रम्भा देवी की मदद से रीना कुमारी ने बच्चे को सदर थाना क्षेत्र के एक परिवार को बेच दिया। पूरी खबर पढ़ें 5. 10वीं की छात्रा से कोचिंग में रेप, बेहोश मिली दरभंगा में कोचिंग गर्ल के साथ रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग कोचिंग सेंटर में बेहोशी की हालत में मिली है। पीड़िता 10वीं क्लास की स्टूडेंट है। रेप का आरोप कोचिंग संचालक पर लगा है। पीड़िता के घर से कोचिंग सेंटर की दूरी 300 मीटर है जहां वारदात हुई है वहां से फेकला थाने की दूरी 500 मीटर है। लड़की और कोचिंग संचालक एक ही जाति के हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 6. ‘ऐप पर कंफर्म, एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट कैंसिल’ इंडिगो क्राइसिस का असर छठे दिन भी दिख रहा है। रविवार को पटना से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। वहीं पूर्णिया से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट् आज चौथे भी कैंसिल रही। यात्रियों का कहना है कि एप पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी जा रही है, उसमें कंफर्म दिखा रहा है। जब पहुंचे तब बताया जा रहा है कि विमान रद्द कर दी गई है। इससे पहले शनिवार को पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की 13 जोड़ी फ्लाइट रद्द हुई थी। हालांकि, इंडिगो ने दावा किया कि 95% रूट पर फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 7. ‘तेजस्वी ने घुसपैठियों को वोट दिलाने की कोशिश की’ केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव के विधानसभा चुनाव परिणामों पर दिए गए बयान-लोकतंत्र की हत्या हुई है, मशीनरी की जीत हुई है पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट रूप से एनडीए को जनादेश दिया है, लेकिन हार के बाद तेजस्वी यादव जनता से दूरी बनाकर विदेश चले गए। तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोट दिलाने की कोशिश करते रहे। जनता सब जानती है और इसलिए उन्हें नकार दिया। पूरी खबर पढ़ें 8. शादी के डेढ़ साल बाद जवान की पत्नी की मौत भागलपुर में एक महिला की आज मौत हो गई है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण विवाहिता की मौत हो गई। शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उस समय 12 लाख रुपए कैश दिए थे। लेकिन, अब चार पहिया गाड़ की डिमांड की जा रही थी। परिजनों ने पति समेत सास और ननद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है। मृतका की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शंभू यादव की बेटी सीता कुमारी (21) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें 9. लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने फार्म हाउस में लगाई आग एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग, NCP नेता बाबा सिद्दीकी और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग बिहार में एक्टिव है। बेतिया में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे शशांक पांडेय ने किसान जीशान जुल्फेकार के फार्म हाउस पर हमला किया। दीवारों को तोड़ दिया और कनपटी पर पिस्टल सटाकर कहा, ‘फॉर्म हाउस को मेरे नाम कर दो।’ जीशान जुल्फेकार ने बताया, शशांक पांडेय ने अपने लोगों के साथ फार्म हाउस में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की। घटना चिउटाहा गांव की है। पूरी खबर पढ़ें 10. ‘चिराग के नेता ने मेरे साथ कई बार रेप किया’ ‘पहली बार उसने बहला-फुसलाकर मेरे साथ रेप किया था। इस घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर लगातार बलात्कार करता रहा। इतना ही नहीं वो मुझे दूसरे-दूसरे लोगों के पास भी भेजने लगा।’5 नवंबर को आरोपी मेरे कोचिंग में आया। मुझे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने रूम पर ले गया। वहां, 10 दिनों तक कमरे में कैद रखा। इस दौरान हर दिन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। 15 नवंबर को मैं किसी तरह उसके चंगुल से भागकर घर पहुंची।’ ये कहना है उस नाबालिग लड़की का, जिसके साथ 5 सालों तक बलात्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें 11. शादी के 6 महीने बाद महिला की हत्या भोजपुर में रविवार को एक महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले है। शादी 6 महीने पहले हुई थी। मामला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव का है। मृतका की पहचान मणि कुमार की पत्नी निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी (20) के रूप में हुई है। मृतका के ससुर का कहना है कि पैसों के लेनदेन में बहू की हत्या हुई है। बहू अपने कमरे में सो रही थी, तभी हथियारबंद अपराधियों ने खिड़की की तरफ से आकर उसके सिर में गोली मार दी। पूरी खबर पढ़ें 12. कांग्रेस नेत्री मोना पासवान के घर छापेमारी पटना के गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सह छात्रावास सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार शनिवार को 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए। विजिलेंस टीम ने बॉयज हॉस्टल स्थित दफ्तर से उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिथिलेश पर आरोप है कि मेस संचालक संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक से रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर मेस से संबंधित काम में रूकावट डाल रहा था। इसके बाद मेस संचालक की लिखित शिकायत पर विजिलेंस टीम ने प्रो. मिथिलेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ें 13. दिव्यांग से दुर्व्यवहार, पीड़ित को लाठी से पीटा जमुई में एक दिव्यांग युवक के साथ दुर्व्यवहार का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को योग गुरु रवि किशन नाम के फेसबुक/सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फुटेज में सफेद पैंट-शर्ट पहने एक व्यक्ति हाथ में लाठी लिए दिव्यांग युवक को धमकाते हुए दिख रहा है। वह खुद को योग गुरु रवि किशन बताता है और दिव्यांग युवक से आधार कार्ड मांगते हुए उसे डराने की कोशिश करता दिखाई देता है। वीडियो में यह आवाज भी साफ सुनाई देती है- मारते हुए वीडियो मत बनाना। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. चला बुलडोजर,नाराज युवक ने कैमरे पर काटी चोटी बिहार में नई सरकार बनने के बाद बुलडोजर एक्शन तेज है। गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ किया है कि माफिया पर तेजी से एक्शन होगा। बेगूसराय में बुलडोजर एक्शन से नाराज एक युवक ने कैमरे के सामने अपनी चोटी काट ली। उसके कहा, ‘मैं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को अपना आदर्श मानता था। उनको देख कर ही 10 साल से चोटी रखी थी। मोदी-नीतीश कुमार का भक्त था, लेकिन अब सरकार ने बिना नोटिस के मेरे घर और चाय दुकान पर बुलडोजर चला दिया। घर मेरा शान था, वही नहीं रहा तो मुझे ये चोटी भी नहीं चाहिए।’ पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. ठंड बढ़ेगी, सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा बिहार में पछुआ हवा चल रही है। इससे ठंड बढ़ रही है। आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।


https://ift.tt/d9bkSfO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *