बांका के बाराहाट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा मेले का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एस दास और डॉ. नीलांबरी नेले ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र सोनिका राय, परिवार नियोजन काउंसलर दीपक कुमार, स्टाफ नर्स रिंकू कुमारी और सविता कुमारी, एएनएम इंदु कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता कुमारी राजरानी, नीलम भारती, बबिता कुमारी, सुनीता कुमारी और द्रोपती देवी भी उपस्थित थीं। पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो राधा और चंद्रिमा दत्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। 55 लोगों ने भाग लिया मेले में 55 से अधिक योग्य दंपत्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और पुरुषों दोनों को नई पालक किट वितरित की गईं। स्वास्थ्य टीम ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के महत्व, उपलब्ध साधनों और उनके सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। दपंति को दो चॉइस मिलें दंपत्तियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनने के लिए ‘चॉइस ऑफ बास्केट’ सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इससे उन्हें अपने लिए उपयुक्त परिवार नियोजन विधि का चयन करने में मदद मिली। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह आयोजन परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
https://ift.tt/Jh3XSka
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply