मधेपुरा में बारात से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बारात की दो गाड़ियां बलुआहा पुल के पास करीब 100 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इन दोनों गाड़ियों में 10 लोग सवार थे। कोहरा के कारण हादसा हुआ है। मृतकों में चंद्रकिशोर यादव(), दूल्हे के रिश्तेदार और दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर में घटी है। रविवार रात 2 बजे घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दूल्हे की कार भी पुल से नीचे गिर गई, हालांकि उससे किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। सुबह दिखी गाड़ियां, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना सुबह ग्रामीणों ने जब पुल के नीचे दोनों वाहन देखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को बाहर निकलवाया। पुल पर सुरक्षा इंतजाम की मांग हरिपुर कला पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने कहा किबलुआहा पुल के पास कुहासा के कारण हादसे लगातार होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की, पुल के दोनों तरफ डिवाइडर लगाए जाएं। वाहनों को संचालित करने के लिए अतिरिक्त साइनेज और सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके। लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
https://ift.tt/78uL5Kn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply