संविधान दिवस के अवसर पर बाबू बरही प्रखंड कार्यालय में संविधान की शपथ ली गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की, जिसमें आईसीडीएस एलएस और प्रखंड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। उन्होंने ‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए…’ जैसे शब्दों के साथ संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। इसी क्रम में, संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय के पास बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी से जीने का अधिकार देता है। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया। आनंद शर्मा ने बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए शिक्षित समाज के निर्माण को आवश्यक बताया। उन्होंने सभी से अपने आस-पड़ोस के लोगों को शत-प्रतिशत शिक्षित करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। तत्पश्चात, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान सभी को समानता का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने भी शिक्षित समाज के निर्माण के माध्यम से बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात दोहराई।
https://ift.tt/Ed1tau8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply