किशनगंज के बहादुरगंज से AIMIM विधायक तौसीफ आलम ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण और उसके नामकरण को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि बाबरी मस्जिद का निर्माण हो रहा है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए तौसीफ आलम ने कहा, “आपने राम मंदिर बनाया, हम बाबरी मस्जिद बना देते हैं। दोनों भाई मिलकर बनाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि नामकरण से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विधायक के अनुसार, “विवाद सिर्फ बाबर से है, जो नहीं होना चाहिए। बाबर ने इस देश को सींचा है, इसे चलाया है और इसका नाम रोशन किया है। अगर उनके नाम से मस्जिद बनती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।” नीतीश कुमार के साथ है पुराना रिश्ता इसी बातचीत के दौरान, तौसीफ आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपनी हालिया मुलाकात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के साथ उनका कई वर्षों पुराना रिश्ता है। विधायक के अनुसार, “जब मेरी शादी हुई थी तब नीतीश जी मेरे घर आए थे। हमारा बड़ा भाई-छोटा भाई का रिश्ता है और व्यक्तिगत स्तर पर कोई दिक्कत नहीं है।” उन्होंने अपनी मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि वे किशनगंज और सीमांचल क्षेत्र का विकास चाहते हैं। आलम ने जोर दिया कि सीमांचल को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी सिर्फ एक शर्त है कि सीमांचल के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।”
https://ift.tt/N76WGFP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply