बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गौना सिंगोली गांव के पास शनिवार रात एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एक दरोगा की मौत हो गई। दरोगा अपनी कार का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दरोगा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 44 वर्षीय अवनीश कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बाखरपुर बालैनी निवासी थे और वर्तमान में दिल्ली के बुराड़ी में रहते थे। अवनीश कुमार दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ बुलंदशहर जनपद के सरोरा गांव स्थित ससुराल में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 1 बजे जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गौना सिंगोली गांव के पास पहुंचे, तो उनकी स्विफ्ट कार का टायर पंचर हो गया। अवनीश कुमार जैसे ही टायर बदलने के लिए रुके, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से अवनीश को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना अध्यक्ष अतर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/2P1olmF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply