DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांग्लादेश में पाक बनाएगा 40 हैदर टैंक, देगा अब्दाली मिसाइल

पाकिस्तान के सैन्य उत्पादन क्षेत्र की एक उच्च-स्तरीय टीम ने ढाका में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वक़ीर उज़ ज़मान से मुलाकात कीपिछले एक महीने में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान की ओर से यह बांग्लादेश का दूसरा हाई-प्रोफाइल दौरा है।पाकिस्तान के हेवी इंडस्ट्रीज तक्षशिला (HIT) के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल शाकिर उल्लाह खट्टक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सेना मुख्यालय में सेनाध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कीजनरल ज़मान की पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद बांग्लादेश सेना ने एक प्रेस बयान में कहा कि आपसी अभिवादन के अलावा, उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: फांसी के बाद अब 21 साल कैद की सजा, शेख हसीना को बांग्लादेश भेज रहा भारत?

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पिछले एक साल में पाकिस्तान तेजी से बांग्लादेश में रक्षा दखल बढ़ा रहा हैहाल ही में पाकिस्तान की डिफेंस कंपनी हेवी इंडस्ट्रीज टैक्सला (एचआईटी) ने बांग्लादेश की सेना के लिए 40 टैंक अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया हैये टैंक पाक केहैदरमॉडल की तरह होंगे, जिनमें 125 मिमी की नई गन, मजबूत कम्पोजिट आर्मर और टारगेटिंग सिस्टम शामिल होगासूत्रों के अनुसार, पाक बांग्लादेश कोअब्दालीबैलिस्टिक मिसाइल ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहा है, जो अधिकतम 450 किमी तक मार कर सकती है

इसे भी पढ़ें: Bangladesh fire: कोरैल स्लम जल उठा, हज़ारों का सब कुछ स्वाहा, राहत कार्य जारी

नवंबर 2025 में एचआईटी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल शाकिर उल्लाह खट्टक की ढाका यात्रा इस सहयोग को नई रफ्तार देती है। उन्होंने बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान से मुलाकात कर टैंक अपग्रेड, आर्मर्ड व्हीकल्स और संयुक्त उत्पादन पर बातचीत की। पाकिस्तान पहले ही बांग्लादेश को गोला-बारूद, प्रशिक्षण और इंटर-सर्विस वर्कशॉप सपोर्ट दे रहा है अंतरिम सरकार के आने के साथ ढाका की विदेश-रक्षा नीति भारत से हटकर पाकिस्तान और चीन की ओर झुकती दिखाई दे रही है। इसी दौर में बांग्लादेश के पायलटों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग भेजा गया, साथ ही पाकिस्तानी मिलिट्री टेक्निकल टीमों ने ढाका में कई दौर की बातचीत की। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान यह संबंध केवल रक्षा व्यापार के लिए नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक बढ़त को संतुलित करने के लिए मजबूत कर रहा है।

पाकिस्तानी आर्मी अफसरों के बांग्लादेश दौरे बढ़ रहे

अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल साहिर शामशाद मिर्जा ने बांग्लादेश सेना प्रमुख से मुलाकात की, जिसमें संयुक्त प्रशिक्षण और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बातचीत हुईअक्टूबर 2025 में लेफ्टिनेंट जनरल तबस्सुम हबीब, डीजी ज्वाइंट स्टाफ, चार दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचेहाल ही में नवंबर 2025 में पाकिस्तानी युद्धपोत पीएनएस सैफ चटगांव पहुंचा, जिससे नौसैनिक सहयोग भी मजबूत हुआपाकिस्तान की आईएसआई, एचआईटी और एयरोस्पेस टीमों ने भी कई दौर की रणनीतिक बैठकें कीं।


https://ift.tt/jgQOisl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *