बांका के विभिन्न प्रखंडों में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे रजौन की सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी ने पडघडी गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त, दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भुसिया कॉलेज रजौन और बांका में स्वास्थ्य विभाग एवं जीएनएम स्कूल द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों भी रहे सक्रिय शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल से शुरू हुई यह रैली गांव की सभी गलियों से गुजरी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पास समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली को पूर्व मुखिया एवं जदयू नेता मनोज सिंह तथा संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एड्स से बचाव के लिए जागरूकता सशक्त माध्यम इस अवसर पर सचिव शिवपूजन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने संयम, सावधानी और नियमित जांच के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने पर जोर दिया। रैली में शामिल बच्चों ने एड्स जागरूकता से जुड़े कई नारे लगाए और लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दिया। जागरूकता रथ पर लिखे प्रेरक नारे और बजते गीत भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। रैली से पहले बच्चों ने रेड रिबन की क्रॉस पट्टी पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान सीएचओ रघु राज कुमार, एएनएम श्वेता कुमारी, नीरज, अंशु कुमारी, आशा कार्यकर्ता ललिता कुमारी, कुमारी संध्या सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं, डीएन सिंह कॉलेज भूसिया में भी विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह और प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लेकर एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
https://ift.tt/2RQMmPc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply