बांका के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतिया गांव के समीप बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मौसी के घर शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में अचानक सड़क पर आए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर एक घर से जोरदार टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है। जिसे गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बाइक चालक मृतक मिथुन ने हेलमेट नहीं पहनी थी। हेलमेट पहनी होती तो बच सकती थी जान। घायल को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया मृतक की पहचान भीतिया गांव निवासी लालू तैरा का बेटा मिथुन कुमार (19) के रूप में हुई है, जबकि घायल जीजा बेलहर थाना क्षेत्र के विकास कुमार बताया गया है। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मिथुन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल विकास को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। शादी समारोह के बाद बाइक से घर लौट रहे थे जानकारी के मुताबिक, मिथुन और विकास दोनों मौसी के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। भीतिया रामसरैया मुख्य मार्ग के मसान काली के पास अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार में एक मकान से टकरा गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा लोगों के अनुसार बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे चोटें बेहद गंभीर हो गईं। लोगों ने कहा कि यदि हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी।हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/hlWqfop
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply