DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांका में राजकीय मंदार महोत्सव की तैयारी पर उच्चस्तरीय बैठक:पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला 5 दिनों तक कराने पर बनी सहमति

बांका के बौसी प्रखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले राजकीय मंदार महोत्सव सह बौसी मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी अजीत कुमार ने की, जिसमें बांका विधायक रामनारायण मंडल, कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक का संचालन वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार ने किया। बैठक में राजकीय मेले की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर पांच दिन करने की मांग की गई।इस पर जिला प्रशासन ने मेला पांच दिनों तक आयोजित करने का आश्वासन दिया। जिले के लोगों ने इस निर्णय पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। मेले की तैयारियों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया सभी विभागों ने मेले की तैयारियों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। कृषि विभाग ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के लिए ‘कृषि ग्राम’ को व्यवस्थित किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर पंचायत को मेले के दौरान साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। सांस्कृतिक मंच पर देश के विभिन्न हिस्सों से नामचीन कलाकारों को आमंत्रित करने पर भी सहमति बनी। मेला परिसर में एक अस्थायी थाना और पुलिस कैंप स्थापित किए जाएंगे मेले में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की गई है।एसडीएम राजकुमार ने जानकारी दी कि मेला परिसर में एक अस्थायी थाना और पुलिस कैंप स्थापित किए जाएंगे। बौंसी SDPO इंद्रजीत बैठा ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार है। यातायात DSP ने पार्किंग स्थलों,रूट डायवर्जन और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। आदिवासी कलाकारों को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू ने बताया कि मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मंदार पर्वत पर पहुंचते हैं। उन्होंने पर्वत की तराई में पेयजल,शौचालय, अलाव और विश्राम की बेहतर व्यवस्था करने की मांग की। विधायक ने सांस्कृतिक मंच पर आदिवासी कलाकारों को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया। मेले को पांच दिनों तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा पूर्व मंत्री और बांका विधायक रामनारायण मंडल ने मेले को पांच दिनों तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि मेला 14 से 18 जनवरी तक आयोजित हो सकता है। मेला और भी भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा – प्रभारी डीएम प्रभारी डीएम ने आश्वासन दिया कि इस बार का मेला और भी भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा।बैठक में नगरवासियों व विभिन्न संगठनों ने प्रकाश व्यवस्था, अलाव प्रबंधन, मेडिकल कैंप, भीड़ नियंत्रण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े सुझाव दिए, जिन पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बौंसी और बाराहाट के बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष सहित बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। प्रशासनिक तैयारियों के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का मंदार महोत्सव अब तक का सबसे आकर्षक और सफल होगा।


https://ift.tt/r2nGbzk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *