बांका के रजौन प्रखंड में आयोजित बेसिक लिटरेसी टेस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 45 साल के आयु वर्ग की दलित, महादलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। पत्रकारों द्वारा आधे से अधिक केंद्रों की पड़ताल करने पर पाया गया कि परीक्षा केवल कागजों पर ही हो रही थी। कई केंद्रों पर जीविका दीदी और रसोईया को परीक्षा देते देखा गया, जबकि कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें जबरन बुलाया गया था। परीक्षा केंद्रों पर वास्तविक परीक्षार्थी उपस्थित नहीं थे कई परीक्षा केंद्रों पर वास्तविक परीक्षार्थी उपस्थित नहीं थे, और अधिकांश लोग कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इन अनियमितताओं ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 4058 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया प्रखंड स्तरीय आंकड़ों के अनुसार, 4800 के लक्ष्य के मुकाबले 4058 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 80 शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों को सितंबर 2024, मार्च 2025 और सितंबर 2025 के तीन सत्रों के लिए अपने-अपने केंद्रों से 60-60 नवसाक्षर महिलाओं को शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था। 600 के मुकाबले 541 महिलाओं ने परीक्षा दी रजौन प्रखंड के उच्च विद्यालय सिंहनान को मॉडल केंद्र बनाया गया था, जहां 600 के मुकाबले 541 महिलाओं ने परीक्षा दी। अन्य केंद्रों पर भी उपस्थिति अपेक्षाकृत कम दर्ज की गई, जैसे अलीपुर-धनियागड़िया में 480 में से 386, नवादा बाजार में 180 में से 151, मझगांय में 240 में से 190, उपरामा में 180 में से 155 और प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय धौनी में 420 में से 321 महिलाएं उपस्थित रहीं। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी – BEO चक्रपाणि कनिष्क इसी तरह, भवानीपुर-कठौन में 240 में से 226, खैरा में 420 में से 373, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में 360 में से 300, लश्करी में 60 में से 40, बाभनकोरामा में 180 में से 166, पड़घड़ी-लकड़ा में 240 में से 208, ओड़हारा में 240 में से 213, मोरामा-बनगांव में 180 में से 143 तथा अमहारा-कोतवाली में 420 में से 353 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। सोमवार को परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) चक्रपाणि कनिष्क ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kCldjLM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply