बांका के रजौन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शुक्रवार को एक महिला के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई है। पत्नी के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने रजौन थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी परिजनों के अनुसार, गुड़िया देवी, 26 वर्ष, अपने तीन बच्चों में से एक छोटी बच्ची को साथ लेकर घर से गायब हो गई। पति बिरजू दास, 28 वर्ष, ने बताया कि उनकी पत्नी ने घर से निकलते समय कहा था कि वह विजय हाट बाजार जा रही है। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। बिरजू दास और परिवार ने गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने विजय हाट और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की, फिर भी महिला और बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। प्रेम प्रसंग का संदेह परिवार ने बताया कि महिला अपने दो बड़े बच्चों को घर पर छोड़कर सिर्फ छोटी बच्ची को अपने साथ ले गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला का मोबाइल फोन भी साथ ले लिया गया है। बिरजू दास ने पड़ोसी युवक पांडव कुमार पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप लगाया। बताया गया कि घटना वाले दिन से ही पांडव कुमार भी गांव से गायब है, जिससे संदेह और गहरा गया है। गांव में चर्चा है कि गुड़िया देवी और पांडव कुमार के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण से इस घटना की आशंका पहले से जताई जा रही थी। पति की शिकायत और पुलिस जांच बिरजू दास मजदूरी करता है और लंबे समय तक गुजरात में रहा। वह दो महीने पहले ही घर लौटा था। पत्नी और बच्ची के गायब होने के बाद उन्होंने रजौन थाने में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। महिला और बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में जांच बढ़ा दी गई है। गांव में अफरातफरी और चर्चाएं महिला और उसके साथ फरार युवक के गायब होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीण इस घटना को लेकर चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि यदि यह मामला सत्य है तो भविष्य में परिवार और समाज में कई तरह की जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय लोग पुलिस से अपील कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी महिला और बच्ची को ढूंढकर सुरक्षित घर लाया जाए। पुलिस की कार्रवाई थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों और बाजार में पूछताछ की जा रही है। साथ ही मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है। पुलिस का लक्ष्य है कि महिला और बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित पाया जाए और फरार युवक को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना को पुलिस के साथ साझा करें।
https://ift.tt/OzSuCbQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply