DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांका में फिल्म सिटी स्थल का निरीक्षण:बॉलीवुड कलाकार पहुंचे निरीक्षण को, फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त बताया

बांका के कटोरिया प्रखंड में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार और जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। खास बात यह रही कि निरीक्षण के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार हेलिकॉप्टर से बांका पहुंचे, जिससे पूरे इलाके में उत्साह फैल गया। निरीक्षण टीम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध कलाकार नीतू चंद्रा, टुनटुन शर्मा, गौरव द्विवेदी और राहुल नेहरा शामिल थे। सभी ने प्रस्तावित स्थल की भौगोलिक संरचना, प्राकृतिक परिवेश और पहुंच मार्ग का जायजा लिया। कलाकारों ने इसे फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिहाज से बेहद उपयुक्त और संभावनाओं से भरा क्षेत्र बताया। बॉलीवुड कलाकारों का भव्य स्वागत डीएम नवदीप शुक्ला ने बांका पहुंचे सभी कलाकारों और अधिकारियों का बुके, अंगवस्त्र और मोमेंटो के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही। निरीक्षण का उद्देश्य था—फिल्म सिटी के संभावित स्वरूप, उपयोगिता और स्थानीय विकास की संभावनाओं का आकलन। प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण बना आकर्षण टीम ने पूरे क्षेत्र का विस्तृत अध्ययन किया और प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए आवश्यक संरचनाओं, संभावित लोकेशन, शूटिंग साइट्स और लॉजिस्टिक सुविधाओं का मूल्यांकन किया। कलाकारों ने बांका की नैसर्गिक सुंदरता, हरियाली, पहाड़ी इलाकों और शांत वातावरण की खुलकर सराहना की। उनका कहना था कि यहां फिल्मांकन की अपार संभावनाएं हैं, जो बिहार को मनोरंजन उद्योग में एक नई पहचान दिला सकती हैं। इस दौरान अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। ओढ़नी डैम का दौरा—बोटिंग और सौंदर्य ने बांधा मन निरीक्षण के बाद प्रतिनिधिमंडल सीधे बांका ओढ़नी डैम पहुंचा, जहां जिला प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। सचिव प्रणव कुमार ने डैम के निर्मल जल, शांत वातावरण और आकर्षक प्राकृतिक दृश्यावली की प्रशंसा की। कलाकारों ने भी डैम के सौंदर्य का लुत्फ उठाया और बोटिंग का आनंद लिया। बांका—पहले से ही उभरता टूरिज्म हब बांका जिले में पहले से ही कई आकर्षक पर्यटन सुविधाएं मौजूद हैं मंदार पर्वत पर रोप-वे, पापहरणी तालाब, ओढ़नी डैम में बोटिंग और वाटर एडवेंचर गतिविधियां, डैम के बीचों-बीच टापू पर 7 करोड़ की लागत से बना शानदार रिसोर्ट—कॉटेज, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया सहित। यहां की ये सुविधाएं फिल्म सिटी परियोजना को एक मजबूत आधार देती हैं। फिल्म सिटी से बदलेगा बांका का भविष्य फिल्म सिटी बनने से बांका और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को मंच, राज्य की ब्रांडिंग और पर्यटन में बढ़ोतरी,होटल, ट्रांसपोर्ट, सेट डिजाइनिंग और इवेंट इंडस्ट्री को नई ऊंचाई जैसे कई फायदे मिलेंगे। स्थानीय लोगों में भी उम्मीद है कि परियोजना से बांका का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा और यह इलाका बिहार का नया फिल्म और पर्यटन हब बनकर उभरेगा।


https://ift.tt/MAV10SD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *