बांका नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि के बावजूद घर नहीं बनाने वाले 61 लाभुकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहली या दूसरी किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने वाले इन लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी। हाल ही में की गई जांच में ऐसे 61 लाभुक चिह्नित किए गए हैं।इनमें 29 लाभुक केवल पहली किस्त लेने वाले हैं,जबकि 32 लाभुक दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण में प्रगति नहीं दिखा पाए हैं। परिवारों को 3 से 4 बार नोटिस भेजा जा चुका नगर परिषद द्वारा इन परिवारों को 3 से 4 बार नोटिस भेजा जा चुका है,फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।इसके बाद अब सभी को 30 नवंबर तक निर्माण कार्य में सुधार का अंतिम अवसर दिया गया है। सभी 61 लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने बताया कि यदि तय समय सीमा तक निर्माण कार्य में सुधार नहीं दिखा, तो सभी 61 लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सरकारी राशि की पूरी वसूली सुनिश्चित की जाएगी। परिषद ने इन लाभुकों की सूची कार्यालय के सूचना पट पर भी प्रकाशित कर दी है ताकि वार्ड स्तर पर स्थिति स्पष्ट रहे। बांका नगर परिषद क्षेत्र में कुल 964 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बांका नगर परिषद क्षेत्र में कुल 964 लाभुकों का चयन किया गया था।दो माह पहले कई लाभुकों को अंतिम किस्त का भुगतान किया गया,जिसके बाद कई मकान पूरे हो गए। इसके बावजूद, 61 मकान अब भी अधूरे हैं,जिन पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कुल 2.5 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत भी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस चरण में 315 परिवारों को पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपए का भुगतान किया गया है। जिन परिवारों ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें जल्द ही दूसरी किस्त जारी की जाएगी।योजना के अनुसार, कुल 2.5 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं: पहली और दूसरी किस्त एक-एक लाख रुपए की, जबकि तीसरी किस्त 50 हजार रुपए की होती है।नगर परिषद ने सभी लाभुकों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि योजना का लाभ योग्य परिवारों को समय पर मिल सके।
https://ift.tt/jTWuLmp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply