बांका के चांदन थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान डाक पार्सल वैन की आड़ में हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर बेहंगा पुल के पास एक वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया। इस वैन पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा लिखा हुआ था। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पीटीसी दिनेश कुमार के नेतृत्व में यह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। देवघर की ओर से आ रही डाक पार्सल वैन को संदेह के आधार पर रोका गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती के नेतृत्व में टीम ने वाहन की तलाशी ली। जांच के दौरान रॉयल चैलेंज ब्रांड की 132 कार्टून और ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 138 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। एक कार्टून में 180 ML की 48 बोतलें प्रत्येक कार्टून में 48 बोतलें थीं और प्रत्येक बोतल में 180 एमएल शराब पाई गई, जिससे कुल 2332.80 लीटर शराब जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगामा निवासी सुबोध कुमार राय (32) और पंकज कुमार (22) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे शराब की यह खेप देवघर से भागलपुर ले जा रहे थे। तस्कर पुलिस को चकमा देने और जांच से बचने के उद्देश्य से डाक पार्सल वैन का उपयोग कर रहे थे। गिरफ्तार चालकों से पूछताछ जारी इस संबंध में बेलहर एसडीपीओ (प्रक्षेत्र) रविंद्र मोहन प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियारों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चांदन पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। एसडीपीओ ने यह भी कहा कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है और गिरफ्तार चालकों से विस्तृत पूछताछ जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब कारोबार में शामिल सभी लोगों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/UaATeRF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply