भास्कर न्यूज । सालमारी कुरुम से वाया दिलशादपुर, विदेयपुर, कोर्रा, बलिया बेलौन होते हुए ढागी से सालमारी तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान सड़क की मलबा फैलाव और धुल से लगातार आवाजाही के कारण स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना आने-जाने वाले ग्रामीणों, छात्रों, बाइक सवारों एवं छोटे वाहनों को कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश या हल्की नमी में रास्ता बेहद फिसलन भरा हो जाता है। कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे और खाई जैसी स्थिति बन गई है, जिससे वाहन फंसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। दुकानदारों ने शिकायत की कि निर्माण सामग्री सड़क के किनारे रख देने से लोगों के पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया, जिसके चलते स्कूली बच्चों, मरीजों और रोजमर्रा की आवाजाही करने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। रात के समय सड़क पर कोई चेतावनी बोर्ड या संकेत नहीं लगाए गए हैं, जिससे जोखिम और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि निर्माण कार्य को तो तेजी से पूरा किया ही जाए, साथ ही रास्ते पर अस्थायी मिट्टी भराई कर आवागमन सुचारु कराने की व्यवस्था भी तुरंत सुनिश्चित की जाए। लोगों ने कहा कि सड़क बनना क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply