खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड स्थित बलहा बाजार के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मानसी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष रमेशचंद्र सूर्या और सदस्यों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक डेटा ऑपरेटर और एक एएनएम सहित कुल दो कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीस सूत्री अध्यक्ष रमेशचंद्र सूर्या ने बताया कि बलहा बाजार के अस्पताल में कई कर्मी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिसके कारण अस्पताल का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों को मिलीभगत से गायब रहने का आरोप लगाया। बीस सूत्री सदस्य राजाराम सिंह और गोपाल कृष्ण चौधरी ने अस्पताल की व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बलहा अस्पताल में प्रसव व्यवस्था शुरू करने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। सदस्यों ने यह भी मांग की कि बलहा अस्पताल में एक एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की जाए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।
https://ift.tt/4dL67wD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply