कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में 3 दिसंबर को हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना रात करीब 8:30 बजे हुई थी, जब बरहुली निवासी गोपाल नाथ सिंह पर गोली चलाई गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल गोपाल नाथ सिंह ने अपने बयान में चार लोगों को आरोपी बनाया था, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। डीएसपी प्रदीप कुमार के अनुसार, जांच के दौरान प्राथमिक अभियुक्त के रूप में अमित कुमार यादव (पिता जयप्रकाश यादव, निवासी बरहुली) की पहचान हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन ही आरोपी के पास से हथियार जब्त कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बरामद कारतूसों के संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी-घायल के बीच पहले से चल रहा था विवाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी और घायल के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह पुरानी रंजिश का परिणाम है, जिसने हिंसक रूप ले लिया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, ताकि उसकी पिछली आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता का पता चल सके। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले को संवेदनशील मानकर लगातार निगरानी कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जा सके।
https://ift.tt/lPwsaBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply