जमुई के बरहट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की मुख्य एम्बुलेंस पिछले 20 दिनों से अस्पताल के मुख्य द्वार पर खराब खड़ी है। इसकी वजह से आपात स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने में गंभीर बाधा आ रही है। एम्बुलेंस पर धूल जमी हुई है, पहियों में मकड़ी के जाले लगे हैं और यह टूटी-बिखरी हालत में है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एम्बुलेंस का एक्सल खराब हो गया है। इस खराबी के कारण मरीजों के साथ-साथ तैनात ड्राइवर और टेक्नीशियन को भी परेशानी हो रही है। छोटी एम्बुलेंस से ही काम चलाना पड़ रहा बड़ी एम्बुलेंस लंबे समय से ठप होने के कारण, ड्राइवर और टेक्नीशियन को एकमात्र छोटी एम्बुलेंस से ही काम चलाना पड़ रहा है। इससे गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बन गया है। फिलहाल, पीएचसी में केवल एक छोटी एम्बुलेंस ही मरीजों के आवाजाही का बोझ संभाल रही है, जो बढ़ती जरूरतों के लिए अपर्याप्त साबित हो रही है। एम्बुलेंस आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित होती है। उन्होंने दावा किया कि इसकी खराबी की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है और वाहन को मरम्मत के लिए भेज दिया गया है। यह स्थिति स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है।
https://ift.tt/v8k5H6C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply