बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव में एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने युवक के मालिक पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक की पहचान कल्याण सिंह के बेटे भूरे के रूप में हुई है। भूरे पिछले लगभग दो साल से नोएडा के सेक्टर 18 में एक खनन कारोबारी के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि मालिक की धमकी से परेशान होकर भूरे ने अपनी जान दी है। चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई भूरे भैया दूज के पर्व पर अपने घर आया था। परिजनों के अनुसार, उसने मालिक से छुट्टी मांगी थी, जिस पर मालिक ने उसे अपनी कार देकर दिन में ही पर्व मनाकर तुरंत वापस लौटने को कहा था। भूरे तय समय पर वापस नहीं लौटा। इसके बाद मालिक ने भूरे को फोन पर धमकी दी कि वह अब वापस न आए, क्योंकि उसके खिलाफ कार और नकदी चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। परिजनों का कहना है कि इसी तनाव के कारण भूरे ने आत्महत्या कर ली। देर रात वह बिना बताए घर से निकला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जरीफनगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भूरे ने अपना ट्रैक्टर भी मालिक के यहां किराए पर लगा रखा था।
https://ift.tt/UGVFDyN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply