बेतिया जिले के बगहा स्थित निजी स्कूल में शनिवार देर शाम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उड़ान थीम पर आधारित था, जिसमें कई तरह की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में बेतिया डियोसिस के विशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रांची प्रोविन्स के प्रोविंशियल सुपीरियर ब्रदर सतीश के. डॉन सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 1 से 4 तक के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को संबोधित किया। इसके बाद बच्चों द्वारा अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। वार्षिकोत्सव में बिहार की समृद्ध संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिली। बच्चों ने बिहार पर्यटन और राज्य की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें छठ गीत, ग्रामीण कृषि, मधुबनी पेंटिंग सहित कई बिहारी सांस्कृतिक तत्वों को दर्शाया गया।
https://ift.tt/pLRBgVW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply