बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर गांव में मवेशियों में खुरपका और मुंहपका बीमारी फैलने की सूचना है। इस गांव में 23 गाय इस बीमारी की चपेट में हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार ने बताया कि इस बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए जांच के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। सभी मवेशियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बीमारी के बढ़ते मामलों को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। यह वायरल बीमारी मुख्य रूप से गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और सूअर जैसे खुर वाले पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी फैलने पर पशुओं में मुंह और खुरों पर दर्दनाक छाले, तेज बुखार और कमजोरी देखने को मिल रही है। खाना कम कर देते हैं मवेशी, घट जाता है दूध उत्पादन इस बीमारी के कारण पशु खाना-पीना कम कर देते हैं, जिससे दूध उत्पादन में 70 से 80 प्रतिशत तक गिरावट आ जाती है। कई बार प्रभावित पशु चलने में असमर्थ हो जाते हैं और बछड़ों में यह बीमारी घातक भी जाती है। इसका वायरस संक्रमित पशु की लार, दूध, मूत्र, मल और हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है। यही कारण है कि एक ही बाड़े में रखे पशुओं में इसकी चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है। पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे संक्रमित पशुओं को तुरंत अलग रखें, बाड़े की नियमित सफाई करें और कीटाणुनाशक का उपयोग बढ़ाएं। सबसे महत्वपूर्ण उपाय समय पर टीकाकरण है, जिससे बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है।
https://ift.tt/FSIEfj0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply