बक्सर में ITI पास युवाओं के लिए हीरो मोटोकॉर्प द्वारा 300 पदों पर कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह चयन शिविर 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (नीमराना प्लांट, अलवर, राजस्थान) भाग ले रही है। कंपनी द्वारा यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त आयोजित की जाएगी। कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें दो मुख्य श्रेणियां शामिल हैं: ट्रेनी (FTC) और अप्रेंटिसशिप। योग्यता 10वीं पास के साथ ITI 2022 से 2025 बैच के लिए निर्धारित की गई ट्रेनी (FTC) श्रेणी के तहत 200 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 10वीं पास के साथ ITI (2022 से 2025 बैच) निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 26 वर्ष है, और चयनित उम्मीदवारों को ₹17,776 CTC (लगभग ₹16,209 इन-हैंड) का वेतनमान मिलेगा। अप्रेंटिसशिप के लिए 100 पद उपलब्ध हैं। इसके लिए भी 10वीं पास के साथ आईटीआई (2022 से 2025 बैच) योग्यता और 18 से 26 वर्ष की आयु सीमा अनिवार्य है। अप्रेंटिसशिप के दौरान ₹16,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे, जिनमें शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील प्राचार्य ने इस अवसर को तकनीकी योग्यताधारी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने से न केवल स्थायी रोजगार मिलता है, बल्कि करियर की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। उन्होंने बक्सर और आसपास के योग्य आईटीआई पास युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।
https://ift.tt/NDeqYvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply