कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास 25 नवंबर की सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बड़का ढ़काइच गांव निवासी 22-23 वर्षीय नारायण दुबे के रूप में हुई है। शव एनएच किनारे मिला था और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की युवक के मामा अमरेश, जो सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले हैं, ने नारायण की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस को आवेदन दिया। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक 24 नवंबर की रात शादी समारोह में गया था परिजनों के अनुसार, नारायण 24 नवंबर की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटने के बाद वह अपने दादा के लिए भोजन लेने घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता हो गया। देर रात वह लेवाड़ गांव के पास कैसे पहुंचा, यह पुलिस और परिवार दोनों के लिए एक बड़ा सवाल है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर हो रही जांच पुलिस इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों का सहारा ले रही है। नारायण के अंतिम मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही, घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह शव मिला, वहां अक्सर नशेड़ी लोगों का आना-जाना रहता है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि इस आधार पर हत्या की वजह या आरोपी को चिन्हित करना जल्दबाजी होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य जुटाए जा रहे प्रमाणों के आधार पर ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो पाएगा। गांव और परिवार में इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश है।
https://ift.tt/t0fJuiI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply