बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) डुमरांव, बक्सर के संयुक्त देखरेख में 27 नवंबर 2025 को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हाेगा। इस एकदिवसीय रोजगार आयोजन में वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात की टीम 300 ट्रेनी (FTC) पदों पर भर्ती करेगी। कंपनी भारत के प्रमुख रेफ्रिजरेशन उपकरणों के निर्माण से जुड़ी कंपनी की ओर से ट्रेनी (FTC) पद पर कुल 300 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 19,600 रुपये (CTC) का मासिक वेतन मिलेगा। कार्यस्थल वलसाड, गुजरात निर्धारित है, जहां कंपनी भारत के प्रमुख रेफ्रिजरेशन उपकरणों के निर्माण कार्य से जुड़ी है। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में 2015 से 2025 तक आईटीआई पास होना अनिवार्य है। यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर करियर निर्माण का मिलेगा अवसर कैंपस प्लेसमेंट राजकीय आईटीआई डुमराँव, बक्सर में 27 नवंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर करियर निर्माण का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने की अपील की है। आधार कार्ड, पैन कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अनिवार्य अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है। प्राचार्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य डुमरांव और आसपास के क्षेत्रों के तकनीकी प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों से जोड़कर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। सरकार और संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को मजबूत करने का लक्ष्य रखते हैं।
https://ift.tt/ibqL9sh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply