राजनीतिक रार… राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड खाली नहीं करने पर राजद अड़ा पॉलिटिकल रिपोर्टर | पटना
राबड़ी आवास, 10 सर्कुलर रोड खाली करने के सरकार के आदेश के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया। बुधवार को इस पर पक्ष-विपक्ष में खूब हमले हुए। राजद जहां इस बंगले को खाली नहीं करने पर अड़ गया है तो सत्ता पक्ष ने लालू परिवार को सरकारी बंगले से मोह त्यागने की सलाह दे दी है। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इसे लालू-राबड़ी को अपमानित करने से जोड़ दिया है। साफ कहा है, कुछ भी करना पड़े करेंगे, लेकिन 10 सर्कुलर रोड खाली नहीं करेंगे। भवन निर्माण विभाग के निर्देश को धता बताते हुए मंडल ने सरकार को चेतावनी भी दे दी है। वहीं वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पूछा है खाली करने के पीछे क्या कारण है, ये राज्य की जनता जानना चाहती है। ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक दबाव में ये फैसला लिया गया है। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 39, हार्डिंग रोड बंगला कर्णांकित करने पर मंडल ने पूछा कि 20 साल में नीतीश जी सत्ता में हैं तो ये पहले क्यों नहीं किया गया। बताया, लालू यादव और उनके परिवार के प्रति द्वेष और राजनीतिक विद्वेष के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। उस आवास में एक ही परिवार से दो पूर्व मुख्यमंत्री रहते हैं, फिर भी यह कदम उठाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है।
भाजपा ने कहा- मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उद्योग मंत्री डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकारी भवन स्थायी नहीं होता है। राजद के लोगों को मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। सरकार कानून के मुताबिक काम कर रही है। वहीं जदयू के वरीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद एक बार फिर से मोह माया के चक्कर में पड़ गए है। नियमानुसार उन्हें आवास खाली करना चाहिए। लालू प्रसाद उम्र के चौथे पड़ाव में पहुंच चुके है। इसके बाद भी उन्हें सरकारी आवास से मोह खत्म नहीं हो रहा।
https://ift.tt/Bmt6DRT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply