फरीदाबाद के आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। जिसमें कंपनी में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कंपनी परिसर में लोडिंग के दौरान भारी मशीन अचानक अन बैलेंस होकर उसके सिर पर गिर गई।
घटना के बाद कंपनी में मौजूद वर्करों और स्टाफ ने तुरंत विकास को उठाकर 3 नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले विकास (28) के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही विकास के किराए के मकान मालिक नरेंद्र पाठक और पड़ोसी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब तक वे पहुंचे, तब तक विकास की मौत हो चुकी थी। कंपनी में अकाउंटेंट, मजदूरों के साथ मशीन उतरवा रहा था मकान मालिक के अनुसार विकास पिछले 7–8 साल से आईएमटी स्थित एसएमडब्ल्यू लिफ्टिंग कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी कर रहा था। लेकिन हादसे वाले दिन उसे अकाउंटेंट के काम के बजाय मजदूरों के साथ मशीन उतरवाने में लगा दिया गया था। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी से चार मजदूर मशीन उतार रहे थे। उसी दौरान मशीन अचानक असंतुलित होकर विकास के सिर पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में अन्य मजदूरों को कोई चोट नहीं आई। मशीन सीधे विकास के सिर पर गिरने के कारण उसे गहरी चोटें आईं। परिजनों को पैसे देकर मामला दबाने का आरोप मकान मालिक नरेंद्र पाठक ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है और मृतक के परिवार को 5 से 6 लाख रुपए देने की बात कह रहा है। जबकि सच यह है कि परिवार का पूरा बोझ विकास अकेले उठाता था। विकास मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। उसके परिवार में माता-पिता और एक दिव्यांग भाई हैं। वह अकेले ही फरीदाबाद में रहकर नौकरी करता था और घर का खर्च चलाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया आईएमटी चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ईएसआई मेडिकल कॉलेज पहुंची और मौके की स्थिति को देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक का परिवार फरीदाबाद में नहीं रहता। परिवार के बिहार से यहां पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। परिवार से शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी की लापरवाही को मान रहे पड़ोसी हादसे के बाद विकास के पड़ोसी और मकान मालिक ने कंपनी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अकाउंटेंट होने के बावजूद विकास से मजदूरों वाला काम करवाया गया, जिससे उसकी जान चली गई। अब लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और कंपनी प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
https://ift.tt/RfkSXEB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply