DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘फंड’ वाले बयान पर विवाद गहराया तो उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar ने दी सफाई

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार ने मालेगांव में वोटर्स से की गई अपनी विवादित टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘आपके पास वोट हैं, और मेरे पास फंड है।’ विवाद शुरू होने के बाद, उन्होंने साफ किया कि यह कोई धमकी नहीं थी।
शुक्रवार को मालेगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पवार ने स्पष्ट किया था कि वह वादे के मुताबिक फंड तभी जारी करेंगे जब उनकी पार्टी के सभी 18 उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरे उम्मीदवारों को ‘काट’ देंगे, तो मैं भी (फंड) ‘काट’ दूंगा।’ इस बयान की विपक्ष ने तीखी आलोचना की थी।
 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ के शासन पर गरमाया मामला, पंजाब के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

रविवार को अपने रुख को नरम करते हुए, पवार ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ इलाके का विकास करना है और वह आलोचना को महत्व नहीं देते, बल्कि काम को महत्व देते हैं। उन्होंने रिपोर्टर्स से पूछा कि यह बयान धमकी कैसे है, क्योंकि चुनाव से पहले हर नेता वादे करता है।
सत्ताधारी गठबंधन में उनके सहयोगी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को हल्का करने की कोशिश करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें कही जाती हैं और इसका कोई खास मतलब नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: Trinamool Congress विधायक हुमायूं कबीर का ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण का ऐलान, क्या फिर सुलगेगा पुराना घाव?

हालांकि, विपक्ष ने पवार के बयान को वोटर्स को धमकाने वाला बताया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे ने सवाल उठाया कि जब एक वरिष्ठ नेता मतदाताओं को धमका रहा है तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है। कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के नेताओं ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि फंड जनता के टैक्स का पैसा है, न कि पवार का निजी पैसा। नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होने हैं।


https://ift.tt/4bGM8hs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *