DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर हुआ कार्यक्रम

दाउदनगर |दाउदनगर अंचल कार्यालय में भूमि विवादों के समाधान हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व अधिकारी रोहित कुमार ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं।जनता दरबार में जमीन विवाद के तीन नए मामले प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा, पहले से लंबित नौ मामलों में से पाँच मामलों की सुनवाई की गई। कुछ मामलों में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।राजस्व अधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य भूमि विवादों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान प्रदान करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि संवाद और सहमति के आधार पर मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी माधो राम भी उपस्थित थे। औरंगाबाद| प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिले के कुटुंबा, रफीगंज, मदनपुर, दाउदनगर, ओबरा और नबीनगर प्रखंडों में एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इन कार्यशालाओं में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ गणित एवं विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।रफीगंज प्रखंड में कार्यशाला का संचालन जिला तकनीकी टीम के सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया, जबकि कुटुंबा में राजीव रंजन सिंह और नबीनगर में शोभा तिवारी ने शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की अवधारणा, प्रक्रिया और लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय को प्रत्येक माह पीबीएल आधारित प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। इसके तहत शिक्षकों को दीक्षा ऐप पर प्रोजेक्ट से जुड़े सभी टास्क की फ़ोटो अपलोड कर अंतिम सबमिशन करना होगा।तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में तकनीकी टीम के सदस्यों को नामित किया गया है, जिन्हें संकुलवार जिम्मेदारी दी गई है। कार्यशाला में प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों ने भी दीक्षा ऐप के उपयोग, टास्क अपलोड, एमआईपी भरने की प्रक्रिया एवं आम समस्याओं के समाधान संबंधी प्रशिक्षण दिया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन ने बताया कि सभी प्रखंडों के व्हाट्सएप समूह में नवंबर माह के मासिक इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट का लिंक पहले ही साझा किया जा चुका है।


https://ift.tt/bCxatmU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *