किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के परिजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। युवती ने सोमवार को सदर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक ने युवती को दिया था मोबाइल फोन दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, युवती की पहचान छह माह पूर्व गांव के ही एक युवक से हुई थी। यह जान-पहचान जल्द ही दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए। युवक ने युवती को मोबाइल फोन भी उपहार में दिया था। युवक के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए कुछ समय बाद युवती ने युवक से शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवक भी सहमत था। दोनों के बीच शादी की बात भी तय हो गई थी। हालांकि, युवक के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए। युवती का आरोप है कि युवक के पिता और परिजनों ने शादी के एवज में 4 लाख रुपये दहेज की मांग की। दहेज प्रतिषेध अधिनियम औके तहत मुकदमा दर्ज दहेज की मांग का विरोध करने पर युवती का प्रेमी घर से फरार हो गया। इस मामले को सुलझाने के लिए 18 अक्टूबर को गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन युवक तब से लापता है। पीड़ित युवती का आरोप है कि प्रेमी युवक को घर से भगाने में उसके पिता और अन्य परिजनों का हाथ है। सदर थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि युवती की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
https://ift.tt/REstoT5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply